उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में जमीं तीन फीट से ज्यादा बर्फ, बारिश से कई मार्ग बाधित

केदारघाटी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. केदारनाथ धाम में तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है. जहां आज भी बारिश और बर्फबारी जारी है.

kedarnath snowfall
केदारनाथ बर्फबारी

By

Published : Apr 23, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:07 PM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं. जबकि, धाम में भीषण ठंड पड़ रही है. धाम में तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है. वहीं, निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही जगह-जगह मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं.

केदारनाथ में जमीं तीन फीट से ज्यादा बर्फ.

बता दें कि निचले क्षेत्रों में तीन दिनों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण लिंक मार्गों पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं. सूर्यप्रयाग-मुसाढूंग मोटरमार्ग पर शीशों गांव के पास अतिवृष्टि के कारण सड़क बाधित हो गई. यहां से गुजर रहा पिकअप वाहन भी मलबे की जद में आ गया, जिससे वाहन को भारी क्षति हुई है.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ-हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी, हाईवे बंद

दूसरी ओर बेमौसमी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. फसलों के बर्बाद होने से किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. जिले के केदारघाटी में ओलावृष्टि से गेहूं, जौ, मटर, धनिया, प्याज, लहसुन, भिंडी आदि फसल और साग-सब्जी के साथ बाग बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है.

भारी बारिश से सड़क बंद.

ये भी पढ़ेंःचकराता की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, पड़ने लगी गुलाबी ठंड

केदारनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी

बर्फबारी के चलते 17 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो गई है. जबकि केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे द्वितीय चरण के सभी कार्य भी बंद पड़ गए हैं. धाम में बीते तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. पूरी केदारनगरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है.

मलबे में फंसी गाड़ी.

ये भी पढ़ेंःगर्मी में सर्दी का एहसास, अप्रैल माह में पड़ रही दिसंबर जैसी ठंड

अप्रैल महीने में धाम में इतनी ज्यादा बर्फबारी होती नहीं है, लेकिन इस बार सर्दियों के बजाय इन दिनों धाम में ज्यादा बर्फबारी हो रही है. धाम में बर्फबारी होने से शंकराचार्य समाधि स्थल और तीर्थ पुरोहितों के भवनों का कार्य ठप पड़ गया है. इसके अलावा धाम में अन्य कार्यों को करना भी मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details