रुद्रप्रयाग:प्रदेश में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं विश्व विख्यात केदारनाथ धाम बर्फ की तीन फीट मोटी सफेद चादर से लिपटा हुआ है. शीतकाल के लिये 16 नवंबर को बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद से प्रकृति बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है. बर्फबारी से केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले सभी पैदल मार्ग भी बंद हो गये हैं. केदारनाथ धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. जिससे बाबा केदार के धाम का नजारी काफी खूबसूरत बना हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि फरवरी माह में बर्फ कम होती है तो निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य पूरा होना है.
केदारनाथ धाम में बीते सप्ताह तीन फीट तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद धाम की सुंदरता ओर अधिक बढ़ गई है. केदारनाथ धाम में चारों ओर पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. केदारनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह से बर्फ से ढ़का हुआ है. भले ही धाम के कपाट बंद हों, लेकिन कुछ साधु बर्फबारी के बीच भी बाबा केदार की साधना में लीन हैं.नवंबर माह से ही धाम में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण धाम में होने वाले सभी पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हैं.