उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में बढ़ी ठंड, बर्फ पिघलाकर पी रहे पानी, माइनस 3 डिग्री पहुंचा तापमान - केदारनाथ में बारिश

केदारनाथ में रविवार को हुई बारिश और बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी.

By

Published : Oct 20, 2019, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ में रविवार को तेज बर्फबारी और बारिश हुई. अचानक हुई तेज बर्फबारी के कारण केदारनाथ मंदिर के लाइन में लगे श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. धाम में करीब एक घंटे तक जोरदार बर्फबारी होती रही. बर्फबारी से धाम में ठंड काफी बढ़ गई है.

केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी.

रविवार को केदारपुरी में पहले हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जिसका श्रद्धालुओं ने काफी देर तक लुत्फ उठाया. इसके बाद तेज बर्फबारी शुरू हो गई. जिसपर पुलिस ने केदारनाथ मंदिर परिसर को खाली कराते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

पढ़ें:दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

इससे पहले भी शनिवार को केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश हुई थी. जिस कारण धाम में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. धाम में रात के समय माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तापमान हो रहा है. जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों सहित केदारपुरी में रह रहे अधिकारियों व कर्मचारियों और मजदूरों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए धाम में अलाव की व्यवस्था की गई है.

उधर, केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के कारण मंदाकिनी नदी का पानी जमने लगा है. ऐसे में पानी को पिघलाकर पिया जा रहा है. धाम में आए दिन बर्फबारी और ओलावृष्टि से हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन में भी दिक्कतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details