रुद्रप्रयाग: अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर डेढ़ घंटे तक कार्यालय में बंधक बनाये रखा. महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के अन्दोलन को देखते हुए परिसर में पुलिस से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल की मांग के बाद महाविद्यालय में पीएसी तैनात कर दी गई है.
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अभाविप और एनएसयूआई छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं. एनएसयूआई द्वारा जहां कुछ दिन पूर्व स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास एवं समाज शास्त्र विषय खोलने तथा एमकॉम की कक्षायें प्रारम्भ करने, महाविद्यालय में एनसीसी की यूनिट खोलने, शिक्षकों की नियुक्ति तथा स्नातक स्तर पर छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति, कुलसचिव, उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा निदेशक तथा परीक्षा नियन्त्रक प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था, जिसमें चार दिन का समय दिया गया था. चार दिन बाद भी उनकी मांग पूरी न होने पर आक्रोशित होकर उन्होंने जुलूस प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया.
एबीवीपी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पढ़ें-पंजाबी सभा के 'विभाजन की विभीषिका' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी- 'बंटवारे ने खींची नफरत और सांप्रदायिकता की लकीर'
डेढ़ घंटे तक घेराव करने के बाद उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी के बाद प्राचार्य को छोड़ा. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक बुटोला ने अभाविप पर आरोप लगाया कि आठ माह से छात्र संघ पर उनका कब्जा रहा है. प्रदेश एवं देश में उनकी सरकार है. फिर भी वे छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाये. वे ऐसी मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. जिनको पूरा करने की मंशा प्रदेश सरकार की कभी भी नहीं रही है, जबकि महाविद्यालय में छात्रों की कई ऐसी समस्यायें हैं, जो महाविद्यालय स्तर पर ही पूरी हो सकती हैं, लेकिन अभाविप इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब छात्र संघ चुनाव को देखते हुए छात्रों को बहलाने के लिए भूख हड़ताल का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें-Bageshwar By-Election के बाद होगा धामी कैबिनेट का विस्तार! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया इशारा
अभिषेक बुटोला ने कहा छात्र इनकी राजनीति को समझ रहे हैं. वे अब इनके बहकावे में नहीं आयेंगे. इस दौरान उनके साथ तनुज पुरोहित, अंकित रावत, शुभम कंडारी, सुमित, छात्र संघ सहसचिव सुनील, प्रमोद सलवान सहित कई छात्र छात्रायें मौजूद रही. वहीं अभाविप के छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. उन्होंने मांग पूर्ण होने तक आंदोलनरत रहने का निर्णय लिया है. उनके समर्थन में अभाविप के कार्यकर्ता भी धरनास्थल पर जमे रहे. प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी ने बताया श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति तथा उच्च शिक्षा निदेश को छात्रों की समस्या से अवगत करा दिया गया है. वहां से कोई जबाब नहीं मिला है.