केदारनाथ में लग रही 1 किमी लंबी लाइन रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में मॉनसून खत्म होते ही विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना करीब 18 हजार भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अभी तक 14 लाख 50 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अभी एक महीने से भी ज्यादा की यात्रा बची हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल के रिकॉर्ड टूटेंगे और 16 लाख से ज्यादा भक्त केदारनाथ धाम पहुंचेंगे.
14.50 लाख पार पहुंची भक्तों की संख्याःबाबा केदार के दर पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. काफी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि भक्त एक किमी लंबी लाइन में लगकर घंटों तक दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. साल 2022 की केदारनाथ यात्रा में 16 लाख 10 हजार के करीब भक्तों ने बाबा के दर्शन किए थे. जबकि, इस बार अभी तक 14 लाख 50 हजार से ज्यादा भक्त केदारनाथ पहुंच चुके हैं.
केदारनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़ ये भी पढ़ेंः गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित भैया दूज पर बंद होंगे कपाट, 8 हेली सेवा हो रही संचालितःदीपावली के बाद भैया दूज के पर्व पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछली यात्रा के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे. भक्त पैदल, घोड़े खच्चर, डंडी कंडी और हवाई सेवा के जरिए केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं. अभी 8 हेली सेवाएं केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित हो रही हैं. देश विदेश से भक्त बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए केदारनाथ पहुंच रहे हैं. बाबा केदार के मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं है.
दर्शन के लिए लाइन में लगे भक्त ये भी पढ़ेंःश्रद्धालुओं ने केदारनाथ में अव्यवस्था का लगाया आरोप, कहा- दर्शन के लिए मांगे जा रहे पैसे, तीर्थ पुरोहित ने की जांच की मांग गर्भगृह में दर्शन बंद, सभा मंडप से हो रहे दर्शनःभक्तों की लगातार भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल, भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं. सभा मंडप से जल्द से जल्द भक्तों को दर्शन हो रहे हैं. मंदिर के गर्भगृह में जाने से दर्शन करने में देरी हो रही है, जिस कारण अब बदरी केदार मंदिर समिति ने मंदिर के सभा मंडप से दर्शन कराने का फैसला लिया है.
केदारनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभा मंडप से दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है. भक्तों को अब सभा मंडप से बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे. - अजेंद्र अजय, अध्यक्ष, बदरी केदार मंदिर समिति