रुद्रप्रयाग: वेतन विसंगति को लेकर कोविड-19 चिकित्सालय कोटेश्वर में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. साथ ही कर्मचारियों को 47 प्रतिशत वेतन काटकर दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों में खासा रोष है.
गौर हो कि कोविड-19 चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा संभाले कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च को जैड सिक्योरिटी के माध्यम से आइसोलेशन वार्ड में अप्रैल माह में 19 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. जिसमें एनएचएम के आधार पर कर्मचारियों को वेतन देने का जिक्र किया गया था, लेकिन जैड सिक्योरिटी कंपनी की ओर से वेतन में 47 प्रतिशत की कटौती के बाद उन्हें भुगतान किया जा रहा है.