रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश शुरू होने पर डेंगू की संभावना काफी बढ़ जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अभी से कमर कस ली है. प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है, कि जुलाई के पहले हफ्ते से नगर पालिका व नगर पंचायत के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग का काम शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है. वहीं, आशा, एएनएम और कोरोना कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही डेंगू से बचाव के लिए ब्लॉक अस्पतालों को क्लोरीन टैबलेट दी.
नोडल अधिकारी डॉ. शाकिब ने बताया कि डेंगू की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. इसे तहत जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू आइसोलेशन वॉर्ड स्थापित किया गया है. सभी डेंगू वॉर्ड में नायलॉन के मॉस्किटो नेट भी लगाए गए हैं. इससे डेंगू से पीड़ित मरीजों को इस जानलेवा बीमारी से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री, घर- घर जा कर लोगों को डेंगू के लक्षणों और इससे बचाव के उपाय भी बताएंगी.
डेंगू से बचने के उपाय
1-डेंगू के मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए खुले में पानी जमा न होने दें.
2-पीने का पानी पूरी तरह ढक कर रखें.
3-कूलर, बाथरूम और किचन में अगर पानी रुका हो, तो वहां दिन में एक बार मिट्टी का तेल डालें.
4-कूलर का पानी रोजाना बदलें. साथ ही उसमें ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड जरूर डालें.