रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग ने केदारघाटी में कभी भी मौसम बदलने, लगातार बारिश होने व बीते कुछ दिनों में तापमान में आई गिरावट के बीच श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले बढ़ने पर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्रों में श्रद्धालुओं के ठंड से अस्वस्थ होने के मामले सामने आ रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया (Chief Medical Officer Dr HCS Mertolia) ने कहा कई यात्री पतले कपड़े पहनकर यात्रा कर रहे हैं. केदारघाटी क्षेत्र में कभी भी मौसम के बदलने से बारिश हो जाती है. नतीजतन बरिश में भीगने एवं ठंड से बचाव के दृष्टिगत पतले कपड़े पहने श्रद्धालुओं के हाइपोथर्मिया की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है.
उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से पर्याप्त मात्रा में गर्म व ऊनी कपड़े पहनने, रेन कोट या छाता अनिवार्य रूप से साथ ले जाने की अपील की है.