देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा महकमें को भी कोरोना वायरस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी में स्कूली बच्चों को खास एहतियात बरते जाने की जरूरत बताई गई है. इसके अलावा उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बात की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई और इसके बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस के हालत को लेकर समीक्षा भी गई है.
चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर हालात गंभीर हो गए हैं. ऐसे में भारत में भी कोरोना वायरस के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान समेत तमाम विभागों को भी इसको लेकर समन्वय बनाने की गुजारिश की है.