उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा महकमे को जारी की एडवाइजरी - रुद्रप्रयाग न्यूज

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. प्रदेश को दोनों पर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रिकों की बारीकी से स्क्रीनिंग की जा रही है.

health department
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 29, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:20 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा महकमें को भी कोरोना वायरस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी में स्कूली बच्चों को खास एहतियात बरते जाने की जरूरत बताई गई है. इसके अलावा उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बात की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई और इसके बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस के हालत को लेकर समीक्षा भी गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा महकमे को जारी की एडवाइजरी

चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर हालात गंभीर हो गए हैं. ऐसे में भारत में भी कोरोना वायरस के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान समेत तमाम विभागों को भी इसको लेकर समन्वय बनाने की गुजारिश की है.

पढ़ें- रामनगर पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने Etv भारत से की खास बात, 2022 चुनाव पर जानिए क्या कहा

स्वास्थ्य महकमे ने इसी कड़ी में शिक्षा विभाग को स्कूलों में विशेष सावधानी बरतने निर्देश दिए गए है, इसको लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है.

स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के मुताबिक, राज्य में शिक्षा विभाग को एडवाइजरी जारी की जा रही है. इसमें बच्चों में कोरोना वायरस के खतरे से जुड़ी जानकारी को प्रचारित प्रसारित करने और सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित बच्चों को घर में ही आराम करने की सलाह देने समेत कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details