रुद्रप्रयाग: जिले में कोविड टीका लगावाने से लोग घबरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आवश्यक रूप से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. विभाग का कहना है कि टीका सभी लोगों के लिए आवश्यक है. ये उन लोगों के लिए भी जरूरी है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं या जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए.
वहीं, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जीतेंद्र नेगी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व वे भी कोविड पॉजिटिव हुए थे, लेकिन सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए वे स्वस्थ होकर काम कर रहे हैं. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब पांच दिन पूर्व उनको टीका लगा है. उसके बाद से वे खुद को किसी भी तरह असहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है. अपनी बारी पर अवश्य ही इस टीके से लाभान्वित होते हुए इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहें.