रुद्रप्रयागःसूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में पांचों लोकसभा सीट जीतने का श्रेय केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. जबकि, प्रदेश सरकार की वजह से लोकसभा सीटों को नहीं जीता गया है. बल्कि, केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा का चुनाव जिताया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेवकूफी होगी कि प्रदेश सरकार के दम पर पांच सीटें आई हैं.
हरक सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार और प्रदेश के नेताओं की वजह से जनता ने बीजेपी को वोट नहीं दिया है, बल्कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी के ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए अपना समर्थन दिया है. विधानसभा और लोकसभा में जो भी सीटें आई हैं, वे सभी प्रधानमंत्री की छवि को देखते हुए आई हैं.
जानकारी देते वन मंत्री हरक सिंह रावत. ये भी पढे़ंःविधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट
वहीं, महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि शिवसेना और बीजेपी में गंठबंधन है. दोनों ने ही गठबंधन में चुनाव लड़ा है. ऐसे में दोनों को ही तय करना है कि किस पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने देश में ऐसा माहौल बनाया कि जनता ने बीजेपी को एकतरफा जिताया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा बीजेपी के काबिज होने के बाद कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया है. जो एक ऐतिहासिक कदम है. आगामी विधानसभा चुनाव रुद्रप्रयाग से लड़ने के सवाल के जवाब में डॉ. रावत ने कहा कि जिस जगह का वे दौरा करते हैं, वहां कयास लगाए जाते हैं वे चुनाव लड़ेंगे. वे आगामी विधानसभा चुनाव रुद्रप्रयाग से लड़ेंगे तो विकास को गति प्रदान करेंगे.
ये भी पढे़ंःस्मार्ट सिटी मिशन: सीएम त्रिवेंद्र ने किया 575.18 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. पलायन को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं. सरकार इस मसले पर गंभीरता से सोच विचार कर रही है, जबकि पलायन आयोग भी इस पर कार्य कर रहा है. गांवों को बसाने और जंगली जानवरों की आमद को कम करने के मुद्दे पर गंभीरता से काम करने की जरुरत है.