उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मुख्य बाजार से हटेगा हनुमान मंदिर, जमीन की तलाश जारी - रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग की मुख्य बाजार का हनुमान मंदिर हाई कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही शिफ्ट होने वाला है. मंदिर के लिए जगह तलाश ली गई है.

Rudraprayag Hindi News
Rudraprayag Hindi News

By

Published : Mar 6, 2020, 1:28 PM IST

रुद्रप्रयाग:जनपद का मुख्य बाजार की सुंदरता पर चार चांद लगाने वाला हनुमान मंदिर अब कुछ समय बाद नजर नहीं आयेगा. हाई कोर्ट के सार्वजनिक स्थानों से मंदिर-मस्जिद हटाने के आदेश के बाद अब प्रशासन हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने की ओर कार्य कर रहा है. मंदिर के लिए जमीन तलाशी जा रही है.

रुद्रप्रयाग की मुख्य बाजार से हटेगा हनुमान मंदिर.

बता दें कि रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है, जबकि मंदिर के निकट ही एक पीपल का बहुत पुराना पेड़ है. हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किये हैं कि 23 मार्च 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर स्थित मंदिर, मस्जिद आदि को हटाया जाएं. रुद्रप्रयाग जिले में नौ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया था. आठ स्थानों से पहले ही मंदिर आदि को हटाया गया है. अब मात्र एक रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर को हटाया जाना है.

इस मंदिर से स्थानीय लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. समय-समय पर मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है, जबकि बाजार की पहचान ही हनुमान मंदिर है. मंदिर से पीपल का बहुत पुराना पेड़ भी सटा हुआ है.

पढ़ें- यस बैंक मामला: शाखाओं और एटीएम में भीड़, शेयर 80 प्रतिशत नीचे; आरबीआई ने कहा- बैंक सुरक्षित

इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर को एनएच के निर्माण के दौरान शिफ्ट किया जाना है. इस संबंध में स्थानीय लोगों से भी वार्ता हो गई है. मंदिर के लिये जगह भी चयनित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details