रुद्रप्रयाग:जनपद का मुख्य बाजार की सुंदरता पर चार चांद लगाने वाला हनुमान मंदिर अब कुछ समय बाद नजर नहीं आयेगा. हाई कोर्ट के सार्वजनिक स्थानों से मंदिर-मस्जिद हटाने के आदेश के बाद अब प्रशासन हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने की ओर कार्य कर रहा है. मंदिर के लिए जमीन तलाशी जा रही है.
बता दें कि रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है, जबकि मंदिर के निकट ही एक पीपल का बहुत पुराना पेड़ है. हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किये हैं कि 23 मार्च 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर स्थित मंदिर, मस्जिद आदि को हटाया जाएं. रुद्रप्रयाग जिले में नौ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया था. आठ स्थानों से पहले ही मंदिर आदि को हटाया गया है. अब मात्र एक रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर को हटाया जाना है.