उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: भूस्खलन से गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग बंद - Guptkashi-Kalimath Motorway

रुद्रप्रयाग में बारिश और भूस्खलन के बाद गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग बंद हो गया है.

Rudraprayag
भूस्खलन के बाद बंद हुआ गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग

By

Published : Aug 2, 2020, 9:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले का गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग भी भारी भूस्खलन के चलते बंद हो गया है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग हुआ बंद

हाल ही में 15 करोड़ की धनराशि खर्च करने के बाद गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर सुरक्षा दीवारें, रिटेनिंग वॉल का निर्माण करवाया गया था. लेकिन फिर भी मार्ग का 40 फीसद हिस्सा जमींदोज हो गया है. विभाग और कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य करने के बाद बरसात के पहले ही दौर में ही मार्ग कि दीवारें भरभरा कर गिर चुकी है, कई स्थानों पर तो मोटरमार्ग 60 फीसद ध्वस्त हो चुका है.

पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री दिनेश बगवाड़ी ने बताया कि विभाग और कार्यदायी संस्था ने भारी भरकम धनराशि ठिकाने लगाने के उद्देश्य से इस तरह का कार्य किया. उन्होंने कहा कि बिना फाउंडेशन के कई दीवारें निर्मित की गई हैं, साथ ही अति संवेदनशील क्षेत्र में जल निकासी नाली की उचित व्यवस्था न होने से भी ऐसी घटना घटी है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र उक्त दीवारों का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो विभाग के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:अमेजन पर ऑनलाइन मिलेगा पंच बदरी प्रसाद, घर बैठे लीजिए बाबा का आशीर्वाद

भूस्खलन से आवासीय भवनों पर मंडराया खतरा

बता दें कि अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमरिया डमार में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है, जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान ने प्रशासन से गांव में रह रहे परिवार की सुरक्षा करने की मांग की है. बारिश और भूस्खलन से गांव के अन्य परिवारों पर भी खतरा बना हुआ है. भूस्खलन से कृषि भूमि को भी क्षति पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details