रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में पहाड़ में जीवन यापन करना किसी पहाड़ से कम नहीं है. मॉनसून सीजन में होने वाली बारिश, आपदा और भूस्खलन के कारण ये समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं. जिसके कारण लोग बमुश्किल ही घरों से बाहर निकल पाते हैं. मानसून सीजन में होने वाली बारिश और आपदा ने पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति को ही बदल कर रख दिया है. जिससे यहां जीवन यापन करना और मुश्किल हो गया है.
बीते दिनों हुई बारिश के कारण जनपद में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये थे. लगातार हो रही बारिश ने जिले के कई मोटरमार्ग बंद हो गये थे. जिसके कारण कई इलकों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया था. वहीं अब भी कई मोटरमार्ग ऐसे हैं जो थोड़ी सी बारिश में बंद हो जाते हैं. रुद्रप्रयाग से लगभग 45 किमी दूर गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग का भी एक हिस्सा बारिश के कारण धंस गया.