उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के कारण धंसा गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग, जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे छात्र - Rudraprayag Latest News

रुद्रप्रयाग से लगभग 45 किमी दूर गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग का भी एक हिस्सा बारिश के कारण धंस गया.जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं.

बारिश के कारण धंसा गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग

By

Published : Sep 2, 2019, 7:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में पहाड़ में जीवन यापन करना किसी पहाड़ से कम नहीं है. मॉनसून सीजन में होने वाली बारिश, आपदा और भूस्खलन के कारण ये समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं. जिसके कारण लोग बमुश्किल ही घरों से बाहर निकल पाते हैं. मानसून सीजन में होने वाली बारिश और आपदा ने पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति को ही बदल कर रख दिया है. जिससे यहां जीवन यापन करना और मुश्किल हो गया है.

बीते दिनों हुई बारिश के कारण जनपद में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये थे. लगातार हो रही बारिश ने जिले के कई मोटरमार्ग बंद हो गये थे. जिसके कारण कई इलकों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया था. वहीं अब भी कई मोटरमार्ग ऐसे हैं जो थोड़ी सी बारिश में बंद हो जाते हैं. रुद्रप्रयाग से लगभग 45 किमी दूर गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग का भी एक हिस्सा बारिश के कारण धंस गया.

बारिश के कारण धंसा गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग.

पढ़ें-प्रदेशभर में याद किये गये खटीमा गोलीकांड के शहीद, मनाई गई 25वीं बरसी

गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग का हिस्सा धंसने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग लग. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मोटरमार्ग के धंसने के कारण स्कूली छात्रों को खासी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है. लोगों को गाड़-गदेरे पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है जो कि कभी भी किसी बड़े खतरे का सबब बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details