रुद्रप्रयाग: औली में संपन्न हुई शाही शादी के बाद नवदंपत्ति के साथ गुप्ता बंधु शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे. यहां नवविवाहित जोड़े ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. गुप्ता बंधुओं का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत और जलकलश यात्रा निकालकर स्वागत किया.
रविवार को अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के पुत्र और पुत्रवधू शशांक व शिवांगी और सूर्यकांत-कृतिका सहित अन्य परिजन हेलीकॉप्टर से तोषी गांव पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से वे त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे. जहां पर वेडिंग प्लानर समेत स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाया और जलकलश के साथ नवदंपतियों का स्वागत किया.