रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे से सटे नरकोटा गांव में एक गुलदार तार में फंसा हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किया. वन विभाग की ओर से फंदा लगाने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब नरकोटा में रेल लाइन निर्माण क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों ने मकान के समीप गुलदार को देखा, जो तार में फंसा हुआ था. इसके बाद आस-पास के लोग गुलदार को देखने के उमड़ पड़े. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर डीएफओ वैभव कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. विभागीय टीम ने गुलदार का सकुशल रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में बंद किया. जिसके बाद गुलदार को वन्य जीव को प्रभागीय कार्यालय रुद्रप्रयाग लाया गया.