उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरकोटा गांव में तार में फंसा गुलदार, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - Guldar latest news in Rudraprayag

नरकोटा गांव में एक गुलदार तार में फंस गया. जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार का रेस्क्यू किया.

guldar-stuck-in-wire-in-narkota-village
नरकोटा गांव में तार में फंसा गुलदार

By

Published : Feb 5, 2021, 7:55 PM IST

रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे से सटे नरकोटा गांव में एक गुलदार तार में फंसा हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किया. वन विभाग की ओर से फंदा लगाने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नरकोटा गांव में तार में फंसा गुलदार

शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब नरकोटा में रेल लाइन निर्माण क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों ने मकान के समीप गुलदार को देखा, जो तार में फंसा हुआ था. इसके बाद आस-पास के लोग गुलदार को देखने के उमड़ पड़े. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर डीएफओ वैभव कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. विभागीय टीम ने गुलदार का सकुशल रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में बंद किया. जिसके बाद गुलदार को वन्य जीव को प्रभागीय कार्यालय रुद्रप्रयाग लाया गया.

वन विभाग की टीम

पढ़ें-कल उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं, किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान

डीएफओ ने बताया कि नर गुलदार की उम्र लगभग सवा वर्ष है. यह तार में फंसा हुआ था. प्रारंभिक परीक्षण में अभी गुलदार में कोई चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा वन्य जीव का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details