रुद्रप्रयाग: वन विभाग के जाखणी रेंज में तार में फंसने की वजह से गुलदार की मौत हो गई है. पूरे मामले में वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि यह तार ग्रामीणों ने सुअर, बंदर और अन्य जंगली जानवरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए लगाया था.
बुधवार को सिलगढ़ क्षेत्र के पन्द्रौला गांव में एक गुलदार के फंसने की सूचना वन विभाग को मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.