उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छह महीने के बच्चे को गोद में लेकर शपथ लेने पहुंचीं महिला प्रधान, फोटो वायरल - छह माह के बच्चे के साथ ली महिला प्रधान ने शपथ

मन्दाकिनी ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान एक महिला प्रधान की तस्वीर वायरल हो रही है. जो अपने छह माह के बच्चे को गोद में लेकर शपथ ले रही हैं.

image
मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ

By

Published : Nov 28, 2019, 2:37 PM IST

रुद्रप्रयाग:मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने 154 नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलवाई. जबकि कार्यक्रम के दौरान चार ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले पाये. वहीं छह माह के बच्चे के साथ शपथ ले रही महिला प्रधान ने सबको अचंभित कर दिया.

इस दौरान सभागार में प्रधानों के शपथ ग्रहण में अधिकांश युवा चेहरे देखने को मिले. महिला सशक्तिकरण की भी मिशाल पेश कर रहे इस सदन में 158 में से 90 प्रधान पद पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है. वहीं युवा प्रधान कुसुमलता अपने 6 माह के बच्चे के साथ शपथ ग्रहण करने आईं.

पढ़ें-शुभ मुहूर्त के बाकी हैं केवल 9 दिन, इन तारीखों पर जोड़ सकते हैं 'पवित्र रिश्ता'

जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने बताया कि ब्लॉक में 158 ग्राम पंचायतों में से केवल 44 ग्राम पंचायतों में ही कार्यकारिणी गठित हो पाई है. जबकि अन्य शेष ग्राम पंचायतों में दोबारा से चुनाव होने के बाद ही विधिवत कार्य प्रारम्भ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details