रुद्रप्रयाग: इस बार केदारनाथ की यात्रा (Uttarakhand Kedarnath Yatra) पर चलने वाले हर घोड़े खच्चर के माथे पर जीपीएस चिप लगी होगी, ताकि पैदल मार्ग पर चलने वाले यात्री और घोड़े खच्चर की लोकेशन ट्रेस हो सके. जिला प्रशासन (Rudraprayag District Administration) के निर्देशों पर जिला पंचायत की मदद से जीमैक्स कंपनी ने 2,300 घोड़े-खच्चरों पर जीपीएस चिप लगा दी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए घोड़े खच्चरों के साथ ही यात्रियों की लोकेशन पर पल-पल की नजर रखी जाएगी.
जिला पंचायत और जीमैक्स कंपनी के प्रयासों से इस बार घोड़े खच्चरों पर आरएफ आईडी लगाई जा रही है. रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिफिकेशन सिस्टम (Radio Frequency Radiation System) से गौरीकुंड से केदारनाथ जाने आने वाले हर घोड़ा खच्चर और यात्री की लोकेशन सोनप्रयाग में बने कंट्रोल रूम में ट्रेस की जा सकेगी. साथ ही यह भी पता चल जाएगा क घोड़ा किस प्वाइंट पर पहुंचा है. इसके लिए गौरीकुंड, भीमबली, लिनचोली और बेस कैंप केदारनाथ में सिस्टम लगाए गए हैं.