रुद्रप्रयाग:ललूड़ी-देवल राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है. मोटरमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. लगभग 6 किमी लंबे इस मोटरमार्ग के 4 किमी हिस्से का डामरीकरण सहित अन्य कार्य भी नहीं हो पाया है. ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन बदहाल मोटरमार्ग की स्थिति नहीं सुधर पाई है. मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मोटरमार्ग की स्थिति को नहीं सुधारा जाता है तो समस्त ग्रामीण चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेंगे. दरअसल, ललूड़ी-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग का निर्माण वर्षों पूर्व हो चुका था. मोटरमार्ग का डेढ़ किमी तक डामरीकरण भी हो चुका है, लेकिन चार किमी से अधिक मोटरमार्ग का डामरीकरण तो दूर अन्य कार्य भी नहीं हो पाया है. मात्र कटिंग करके इतिश्री की गई है. प्रत्येक बरसाती सीजन में मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद रहती है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में आज राजनाथ सिंह करेंगे विजय संकल्प यात्रा का समापन, जानें क्या है इसका राज