रुद्रप्रयाग: साहसिक खेल में उत्तराखंड नये आयाम जोड़ रहा है. पिछले माह साहसिक खेल अंतर्गत एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की 12 सदस्यीय टीम ने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. टीम ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी तय कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को टीम से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे.
टीम ने 4 दिन में 235 किमी की दूरी की थी पूरी: उत्तराखंड में विश्व की पहली हाई एल्टीट्यूड रिले रेस दि हिमालयन चेज के पहले संस्करण में टीम ने पिथौरागढ़ से ओम पर्वत और आदि कैलाश तक दौड़कर कुल 235 किमी की दूरी 4 दिन में पूरी की. इस रेस का उद्देश्य उत्तराखंड के कोल्ड डेज़र्ट्स को पहचान दिलाना है. 12 सदस्यीय टीम में एवरेस्ट विजेता मनीष कशनीयाल ,अविजित जमलोकी, सागर देवराड़ी, नीरज सामंत, आकाश डोभाल, पंकज बिष्ट, युवराज सिंह रावत, ऋषभ जोशी, रजत जोशी, दीपक बाफिला, विवेक सिंह रावत और नवनीत सिंह शामिल थे. इनमें सात धावक थे और बाकी मैनेजमेंट फिल्म टीम शामिल थी.
रुद्रप्रयाग के अविजित जमलोकी भी टीम में शामिल:वहीं, जनपद का एक युवा ट्रैकर अविजित जमलोकी भी बतौर धावक इस विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना.अविजित ने बीटेक करने के बाद टूरिज्म से एमबीए की पढ़ाई की है. शुरूआती दौर में उन्होंने नौकरी को तरजीह दी. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न पहाड़ी और हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैंकिंग टूर आयोजित कराये, लेकिन उन्हें किसी की नौकरी करना अच्छा नहीं लगा. पिछले एक वर्ष से वो अपनी खुद की पीका एडवेंचर कंपनी के द्वारा ट्रैंकिंग टूर आयोजित करा रहे हैं.