रुद्रप्रयाग:बाबा केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 5.35 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए तो वहीं उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए केदारघाटी पहुंचीं.
पढ़ें- पारा चढ़ते ही पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर मचा हाहाकार
बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए राज्यपाल गुरुवार सुबह 9:50 बजे केदारघाटी में बने हेलीपैड पर उतरीं. उसके बाद वहां से पैदल चलकर 10:10 बजे मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की.
बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचीं राज्यपाल इस मौके पर राज्यपाल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात डॉक्टरों की टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि वो विषम परिस्थितियों में श्रद्धालुओं को मेडिकल की सुविधा दे रहें है, वो बधाई की पात्र हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाबा केदार के धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया.