उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंच विद लाडली कार्यक्रम: DM ने छात्राओं के साथ खाया खाना, दी सरकारी कामकाज की जानकारी - उत्तराखंड न्यूज

रुद्रप्रयाग के डीएम ने छात्राओं के साथ लंच किया. इस दौरान उन्हें सरकारी कार्यों की जानकारी दी गई.

DM से मिलने पर खुश हुई छात्राएं

By

Published : Nov 23, 2019, 9:14 PM IST

रुद्रप्रयागःजिले में हर शनिवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत लंच विद लाडली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकारी क्रियाकलापों की जानकारी दी जा रही है. वहीं शनिवार को राइंका मयकोटी की 15 छात्राएं जिला कार्यालय पहुंची. जिन्हें सरकारी सेवाओं व बेहतर भविष्य की जानकारी दी गई.

DM से मिलने पर खुश हुई छात्राएं

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने बताया कि वे पहली बार जिला कार्यालय आई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मिलने पर उन्हें बेहद खुशी मिली. वहीं कुछ बालिकाओं ने बताया कि वे भी आईएएस बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं. छात्राओं ने कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से हैं, जहां अभी भी लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वो अपने गांव की सेवा करना चाहती हैं.

पढ़ेःसांस्कृतिक धरोहर में लोगों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, तीन दिन पहले ही खत्म करना पड़ा कार्यक्रम

वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अपने आवास पर छात्राओं के साथ भोजन भी किया. जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को जनपद स्तरीय अधिकारियों से मिलवा कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन लाल ने छात्राओं को जिला कार्यालय के समस्त पटल कार्यों की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details