रुद्रप्रयागःजिले में हर शनिवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत लंच विद लाडली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकारी क्रियाकलापों की जानकारी दी जा रही है. वहीं शनिवार को राइंका मयकोटी की 15 छात्राएं जिला कार्यालय पहुंची. जिन्हें सरकारी सेवाओं व बेहतर भविष्य की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने बताया कि वे पहली बार जिला कार्यालय आई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मिलने पर उन्हें बेहद खुशी मिली. वहीं कुछ बालिकाओं ने बताया कि वे भी आईएएस बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं. छात्राओं ने कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से हैं, जहां अभी भी लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वो अपने गांव की सेवा करना चाहती हैं.