उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा किनारे स्थित घाटों में जमा मलबा, छह महीने से नहीं हुई साफ-सफाई - Chardham yatra uttarakhand

हर साल बरसाती सीजन में अलकनंदा नदी (Alaknanda river) किनारे स्थित घाटों में मलबा जम जाता है और घाट क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं, पिछले वर्षों तक घाटों की सफाई की जाती थी, लेकिन इस बार घाटों की सफाई नहीं हो पाई है. आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. लाखों की संख्या में पर्यटक रुद्रप्रयाग पहुंचकर इन घाटों का रुख करेंगे, लेकिन घाटों की स्थिति बदहाल बनी हुई है.

Alaknanda river ghats are not clean
अलनंदा नदी किनारे घाटों की नहीं हुई साफ-सफाई

By

Published : Apr 16, 2022, 3:11 PM IST

रुद्रप्रयाग:अलकनंदा नदी किनारे यात्रियों और पर्यटकों के लिये बनाये गये घाट खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और घाटों में नदी का मलबा भरा हुआ है. यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी इन घाटों का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. बरसाती सीजन गुजरने के छह माह बाद भी इन घाटों की सफाई नहीं हो पाई है.

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham yatra) का मुख्य पड़ाव है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में केदारनाथ से आने वाली मंदाकिनी और बदरीनाथ से आने वाली अलकनंदा नदियों का भी संगम होता है. रुद्रप्रयाग शहर अकलनंदा नदी किनारे बसा हुआ है. नदी को भव्यता देने और देश-विदेश से पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व अलकनंदा नदी के किनारे घाटों का निर्माण किया गया था, लेकिन कुछ ही वर्षों में यह घाट खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.

हर साल बरसाती सीजन में अलकनंदा नदी (Alaknanda river) किनारे स्थित घाटों में मलबा जम जाता है और घाट क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं, पिछले वर्षों तक घाटों की सफाई की जाती थी, लेकिन इस बार घाटों की सफाई नहीं हो पाई है. आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. लाखों की संख्या में पर्यटक रुद्रप्रयाग पहुंचकर इन घाटों का रुख करेंगे, लेकिन घाटों की स्थिति बदहाल बनी हुई है. इन घाटों की ओर कोई जाना भी पसंद नहीं कर रह रहा है.

पढ़ें-पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO

पिछले वर्षों तक घाटों की सफाई होने पर हजारों पर्यटक घाटों की ओर जाते थे, लेकिन इस बार घाटों की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है. जबकि, बरसाती सीजन गुजरे हुये छह माह का समय हो चुका है. इस मामले में नगरपालिका के सभासद सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन को देखते हुये नगरपालिका को घाटों की सफाई करने के लिये कहा गया है. बरसाती सीजन में घाटों में मलबा भर गया था. उन्होंने कहा कि यात्रियों और स्थानीय जनता की सुविधा को देखते हुये शीघ्र ही घाटों से मलबा साफ किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details