रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन की ब्लॉक शाखा अगस्त्यमुनि ने शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नेगी के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की. जिसके लिए उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने कहा कि दीपक जोशी वर्तमान में राज्य के सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण संगठन, उत्तराखण्ड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के भी अध्यक्ष हैं. राज्य कर्मचारियों के सम्बन्ध में विगत कुछ माह में राज्य सरकार ने विपरित निर्णय लिये हैं. जिसमें महंगाई भत्ता रोकना, बिना कार्मिकों की सहमति के प्रतिमाह वेतन कटौती जैसे बिंदु शामिल हैं.