रुद्रप्रयाग:गौरीकुंड-रुद्रप्रयाग राजमार्ग (Gaurikund-Rudraprayag highway blocked) पर चल रहे पहाड़ी कटिंग के कार्य से केदारघाटी की जनता खासी परेशान है. कार्यदायी संस्था की ओर से किये जा रहे कटिंग कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. केदारघाटी के फाटा से आगे तरसाली में कटिंग के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर गिर गया (landslide near Phata), जिस कारण राजमार्ग बंद पड़ा है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक राजमार्ग को खोल दिया जायेगा.
इन दिनों रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राजमार्ग के फाटा से आगे पहाड़ी कटिंग का कार्य चल रहा है. पहाड़ी कटिंग के कार्य से आये दिन राजमार्ग पर मलबा गिर रहा है, जिसको साफ करने में कार्यदायी संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन की मशीनों को घंटों का समय लग रहा है. ऐसे में राजमार्ग के दोनों ओर जाम लग रहा है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.केदारनाथ यात्रा को खुलने में भी अब समय कम ही बचा है, जिससे कार्यदायी संस्था तेजी से कार्य करने में लगी है और पहाड़ी कटिंग में लापरवाही बरत रही है.
पढ़ें-वीकेंड पर नैनीताल जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी
शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग के फाटा से दो किमी आगे तरसाली में पहाड़ी कटिंग के दौरान भारी मात्रा में बोल्डर एवं मलबा राजमार्ग पर आ गिरा, जिस कारण राजमार्ग बाधित हो गया. राजमार्ग पर दोनों ओर से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जो मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. राजमार्ग को खोलने के लिए कार्यदायी संस्था की मशीनें दोनों ओर से लगी हैं.
बताया जा रहा है कि राजमार्ग को देर रात तक खोला जा सकता है. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय निवासी नितिन जमलोकी, प्रमोद नौटियाल, आशीष कुनियाल और कमलेश भट्ट ने कहा कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राजमार्ग के फाटा से आगे ऑल वेदर रोड़ कटिंग का कार्य चल रहा है. तरसाली के समीप पहाड़ी कटिंग के दौरान पहाड़ी से अत्यधिक मलबा आ जाने से राजमार्ग बंद पड़ा है. कार्यदायी संस्था की ओर से राजमार्ग के दोनों ओर से मशीने लगाकर मार्ग को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. लोग गाड़ियों में रहने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को पहाड़ी कटिंग में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. सही तरीके से कटिंग का कार्य करना चाहिए, जिससे जनता को भी दिक्कतों को सामना ना करना पड़े.