उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल, लाखों रुपये की अवैध वसूली का दावा - गौरीकुंड में अवैध शराब

रुद्रप्रयाग जिले में एक वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का है. जहां बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपए रखे जाने का दावा किया जा रहा है. बरहाल, एसपी ने सीओ गुप्तकाशी को जांच के आदेश दे दिए हैं.

Police video viral
गौरीकुंड चौकी इंचार्ज का कमरा

By

Published : May 15, 2022, 5:04 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पर केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. चौकी इंचार्ज के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपए रखे होने का भी वायरल वीडियो में दावा किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में अवैध रूप से शराब बेचने और जुआ खेलने की शिकायतें मिलती रहती हैं. यहां पर नेपाल मूल के लोग इस कृत्य को करते हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. गौरीकुंड में अवैध शराब का गोरखधंधा सालों से चला आ रहा है. जो बोतल सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में 500 की मिलती है, वह गौरीकुंड में डेढ़ से 2 हजार में बेची जाती है.

गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल.

अवैध शराब का यहां बड़ा कारोबार होता है, जबकि रात के समय जुआ खेलने में लाखों रुपए उड़ाए जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है और इन लोगों से अवैध रूप से वसूली करके मामले को दबाया जाता है. जिस कारण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंःगेट में फंसकर घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत, CCTV ने खोली गेटमैन की लापरवाही

अब सोशल मीडिया पर गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज के कमरे में शराब की बोतल व कई पेटी पानी की भी रखी हुई दिख रही है. अंदेशा जताया जा रहा कि ये वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बनाकर वायरल किया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने एक बैग में लाखों रुपए रखे हैं.

यह पैसा जुआ खेलने वालों से लिया है, जबकि शराब बेचने वालों से भी वसूली की गई है. पूरे मामले में रुद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Aggarwal) ने सख्त रुख अपनाते हुए सीओ गुप्तकाशी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोप सत्य पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इस वायरल वीडियो में लगे आरोपों का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details