रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पर केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. चौकी इंचार्ज के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपए रखे होने का भी वायरल वीडियो में दावा किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में अवैध रूप से शराब बेचने और जुआ खेलने की शिकायतें मिलती रहती हैं. यहां पर नेपाल मूल के लोग इस कृत्य को करते हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. गौरीकुंड में अवैध शराब का गोरखधंधा सालों से चला आ रहा है. जो बोतल सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में 500 की मिलती है, वह गौरीकुंड में डेढ़ से 2 हजार में बेची जाती है.
अवैध शराब का यहां बड़ा कारोबार होता है, जबकि रात के समय जुआ खेलने में लाखों रुपए उड़ाए जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है और इन लोगों से अवैध रूप से वसूली करके मामले को दबाया जाता है. जिस कारण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते रहते हैं.