रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अपनी नियत तिथि पर 29 अप्रैल को खोले जाने हैं. ऐसे में प्रशासन पैदल मार्ग से लेकर धाम तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है. पैदल मार्ग और धाम में बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है.
बर्फ हटाने वाली यात्रा मैनेजमेंट एवं वुड स्टोन की टीम ने केदारनाथ मंदिर तक बर्फ काटते हुए रास्ता तैयार कर लिया है. यहां अब घोड़े खच्चरों की आवाजाही भी होने लगी है. हालांकि दो-तीन दिनों से केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है, बावजूद इसके व्यवस्था जुटाने में लगे मजदूर रात-दिन कार्य करने में लगे हुए हैं.
केदारधाम धाम में इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी गई है. इससे जिला मुख्यालय से धाम में होने वाली तैयारियों पर भी नजर रखी जा सके. इसके अलावा यात्रा पड़ावों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. जगह-जगह यात्रा पड़ावों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो गई हैं. साथ ही 25 अप्रैल से धाम में मोबाइल नेटवर्क सेवा भी शुरू कर दिया जायेगा.