उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरीकुंड में गौरी माई मंदिर के कपाट हुए बंद, बाबा केदार से जुड़ी है खास मान्यता - गौरी गांव के चंडिका मंदिर में पूजा

Gauri Mai Temple Closed Rudraprayag गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब मां गौरी के दर्शन गौरी गांव के चंडिका मंदिर में कर सकते हैं. इसके साथ ही आज बाबा केदार के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. इस मंदिर की बाबा केदार के साथ खास मान्यता भी जुड़ी है.

Gauri Mai Temple Door Closed
मां गौरी माई के कपाट बंद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:44 PM IST

गौरीकुंड में गौरी माई मंदिर के कपाट हुए बंद

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में स्थित मां गौरी माई मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए हैं. अब शीतकाल में 6 महीने तक मां गौरी की पूजा अर्चना गौरी गांव के चंडिका मंदिर में होगी.

बता दें कि 15 नवंबर यानी बुधवार की सुबह 5 बजे पुजारी ने गौरीकुंड मंदिर में मां गौरा या गौरी की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया. जिसके बाद ही गौरी माई मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गौरी की भोग मूर्ति को डोली में स्थापित कर श्रृंगार किया गया. ठीक सवा 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति रिवाज के साथ मुख्य पुजारी, वेदपाठी, मंदिर समिति की मौजूदगी में गौरी माई के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए.
ये भी पढ़ेंःशीतकाल के लिए यमुनोत्री धाम के कपाट बंद, अब खरसाली में मां देंगी श्रद्धालुओं को दर्शन

वहीं, मां गौरी की डोली ने मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर गौरी गांव के लिए रवाना हुई. इस दौरान भक्तों और क्षेत्रीय ग्रामीणों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मां गौरी माई के गौरी गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं और अक्षतों से जोरदार स्वागत किया. मां की भोग मूर्ति को गांव में स्थित चंडिका मंदिर में विराजमान किया गया. अब शीतकाल में 6 महीने तक यहीं पर मां गौरी माई की पूजा अर्चना की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःशीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, 19 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, अब ओंकारेश्वर में देंगे दर्शन

केदारनाथ धाम के कपाट भी हुए बंदःआज ही केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. जिसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हुए. वहीं, मान्यता है कि हिमालय से बाबा केदार डोली गौरीकुंड पहुंचने से पहले गौरी माई की डोली को गर्भगृह से बाहर निकालकर शीतकालीन गद्दीस्थल रवाना कर दिया जाता है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details