रुद्रप्रयाग: गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने से वंचित छात्राओं के लिए खुशखबरी है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से गौरा देवी कन्या धन योजना के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. ऐसे में छात्राएं और परिजनों ने राहत की सांस ली है. ETV भारत ने मंगलवार को छात्राओं की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था
ETV भारत की खबर का असरः एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने ETV भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए गौरा देवी कन्या धन योजना पर 'सरकार की लापरवाही के कारण फार्म भरने से वंचित रहीं छात्राओं' को राहत दी है. ईटीवी भारत की खबर का असर होने पर छात्राओं, परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है.
7 दिसंबर थी आखिरी तिथिः गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से वर्ष 2017 में 12वीं उत्तीर्ण ऐसी बालिकाएं, जिन्हें गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, या आवेदन करने से वंचित रह गई, बालिकाओं के लिए 30 नवंबर को विज्ञप्ति जारी की गई. अभ्यर्थियों से बाल विकास परियोजना कार्यालय से फार्म निशुल्क प्राप्त करने के बाद अपना आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों सहित 7 दिसंबर तक जमा करने के लिए कहा गया था.