रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज हेलीकॉप्टर से ऊखीमठ पहुंचेंगे. इसके बाद कालीमठ में पूजा-अर्चना कर रात्रि विश्राम गुप्तकाशी के लोनिवि गेस्ट हाउस में करेंगे और गुरुवार को सांसद केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे.
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत आज दोपहर तीन बजे गोपेश्वर से हेली से ऊखीमठ पहुंचेंगे और सीधे कालीमठ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सांसद रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में करेंगे. अगले दिन गुरुवार को गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम पहुंचकर केदार बाबा का आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान सांसद निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद फिर से गुप्तकाशी और उसके बाद दोपहर एक बजे अगस्त्यमुनि पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे.