रुद्रप्रयाग:प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के गढ़वाल मंडल प्रभारी सुरेश बिष्ट एवं रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी ईश्वरी चन्द्र मैखुरी ने रुद्रप्रयाग से लेकर केदारघाटी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना. साथ ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा भी दिया. प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के गढ़वाल मंडल प्रभारी सुरेश बिष्ट एवं रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी ईश्वरी चन्द्र मैखुरी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखा गया.
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी गुप्तकाशी और ऊखीमठ का दौरा करते हुए व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान जिला प्रभारी ईश्वरी प्रसाद मैखुरी ने कहा कि कोरोना के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि व्यापारियों की न्यायोचित मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा. इस अवसर पर गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट ने संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया और समस्त व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया.