रुद्रप्रयाग: कई महीनों से कूड़े को लेकर जिले में जान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके होटल और ढाबों द्वारा जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने दो होटलों को बंद कर दिया है.
कूड़े को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा कूड़ेदान वाहनों का निरीक्षण किया गया. जिसमें सामने आया कि लोगों द्वारा गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद दो ढाबों को जैविक और अजैविक कूड़ेदान अलग-अलग ना रखने पर उन्हें बंद कर दिया गया है.