उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी के तट पर गंगा संरक्षण समिति की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - गंगा संरक्षण समिति की बैठक

पर्यावरण को सुरक्षित रखने और गांव-कस्बों में से गंदगी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

गंगा संरक्षण समिति की बैठक

By

Published : Nov 23, 2019, 8:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रकृति से ही पर्यावरण सुरक्षित है. इसी उद्देश्य को लेकर अलकनंदा नदी के तट पर जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई है.

पढ़ें: खेलते-खेलते औंधे मुंह बाल्टी में जा गिरी मासूम, हुई मौत

बता दें कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने, गांव और कस्बों में से गंदगी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों और समितियों को सफाई कर्मचारियों को वेतन समय से देने और सफाई के सभी संसाधनों व उपकरणों को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कस्बे और गांव में स्वच्छता में जो भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

वहीं, कार्यक्रम के संयोजक (उप वन संरक्षक) वैभव कुमार ने बताया कि हर व्यक्ति गंगा संरक्षण समिति का सदस्य है. समिति के माध्यम से समय-समय पर संचालित कार्यक्रम के परिणाम बेहतर आए हैं. साथ ही गंगा की निर्मलता को बनाये रखने के लिए सभी प्रयास भी किए जा रहे है.

वहीं, गंगा सरंक्षण समिति के ब्रांड एम्बेसडर जगत सिंह जंगली ने कहा कि गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है. अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली गंगा देश की सबसे पवित्र नदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details