रुद्रप्रयाग:लॉकडाउन के बाद करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है, जिसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ठगों ने भोले-भाले ग्रामीणों से पैसे ऐंठने के लिए नया तरीका निकाला है. ग्राम प्रधानों को प्रार्थना पत्र और फॉर्म भेजकर नौकरी का झांसा दिया जा रहा है.
दरअसल, इन दिनों ग्राम प्रधानों को एक प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण युवा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन योजना के तहत प्रौढ़ एवं समग्र शिक्षा विस्तार योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापन कार्य हेतु पांच शिक्षित युवक-युवतियों की नियुक्ति की जानी है. चयनित अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष और शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट या स्नातक मांगी गई है.