उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि में शहीद सम्मान यात्रा में गणेश जोशी ने वीरांगनाओं-आश्रितों को किया सम्मानित

अगस्त्यमुनि स्टेडियम में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में वीरांगनाओं और आश्रितों को सम्मानित किया.

shaheed samman yatra
शहीद सम्मान यात्रा

By

Published : Nov 16, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:03 PM IST

रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में सैन्य धाम (Sainya Dham) बनाया जाना है. इसके लिए सभी जिलों से शहीदों के गांवों से मिट्टी लाकर सैन्य धाम पहुंचाई जा रही है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ ब्लॉक के 52 शहीदों के गांवों से भी मिट्टी लाई गई है. जिसे मंगलवार को कलश के माध्यम से अगस्त्यमुनि लाया गया. यहां सैनिक सम्मान और शहीद सम्मान यात्रा में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की.

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान में शहीद सम्मान यात्रा (Shaheed Samman Yatra) के तहत आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने शहीदों को नमन श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों को ताम्र पत्र और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीजेपी की ही सरकार है, जिसने सेना के जवानों को सही मायने में सम्मान दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से ही देश में शहीदों को सम्मान दिलाने की परंपरा शुरू हुई, जो आज काफी बड़े स्तर पर पहुंच गई है.

गणेश जोशी ने वीरांगनाओं-आश्रितों को किया सम्मानित.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा का रक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ, तैयारियों की समीक्षा

मंत्री जोशी ने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो दीपावली मनाने सेना के साथ बॉर्डर पर पहुंचते हैं. उन्होंने ही देश में वन रैंक वन पेंशन शुरू करवाई. उन्होंने जहां आधुनिक हथियारों और लडाकू विमानों से सेना को सशक्त बनाने का काम किया है, वहीं सैनिकों को दुश्मनों के साथ लोहा लेने के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा कवच प्रदान करवाए. सेना का रक्षा बजट बढ़ाकर सैन्य ताकतों को मजबूत किया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की सरजमीं से 'ममता दीदी' पर नड्डा का हमला, बोले- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. सीएम धामी ने फैसला लिया है कि सेना हो या पैरामिलिट्री, जो भी जवान देश की सीमा पर शहीद होता है तो उनके परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा देने का काम सरकार करेगी. वहीं, वीरांगनाओं की पेंशन को चार हजार से बढ़ाकर दस हजार की है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details