रुद्रप्रयागःप्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. धाम में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. केदार धाम में यह सीजन की पहली बर्फबारी है. जबकि, धाम की चोटियों पर कई बार इससे पहले बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी भारी इजाफा हो गया है. भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. बीते दिनों बारिश के साथ ही धाम की चोटियों और हिमालय पर जमकर हिमपात हुआ था, लेकिन इस बार केदार धाम में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद अब केदारनाथ की चोटियां भी चांदी की तरह चमक रही हैं. इसके अलावा धाम में अब बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं और मौसम ठंडा हो गया है. यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड के चलते तीर्थ यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ गईं हैं.