उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चार हेल्थ एटीएम मशीनें स्थापित, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा - केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगीं 4 हेल्थ एटीएम मशीनें

केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य विभाग ने चार हेल्थ एटीएम मशीनों को स्थापित किया है. इन मशीनों के जरिए यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की विभिन्न तरह की जांच हो सकेगी.

केदारनाथ यात्रा मार्ग
केदारनाथ यात्रा मार्ग

By

Published : Apr 12, 2023, 5:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चार हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है. बता दें कि केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी तेजी से जुट गया है. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा ड्यूटी में तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वॉर्ड ब्वॉय को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसके साथ ही इस बार स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ यात्रा मार्ग के चार स्थानों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगा दी हैं, जबकि एक और स्थान पर हेल्थ एटीएम मशीन को लगाया जाना है, जो जल्द ही लगा दी जाएगी. पिछले वर्ष की यात्रा से सबक लेते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं में कार्य कर रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पांच हेल्थ एटीएम मशीन स्वीकृत किए गए थे. जिनमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फाटा, स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड एवं माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा होगी सुरक्षित, उड़ान भरने से पहले मिलेगी मौसम की जानकारी

उन्होंने बताया कि शेष एक हेल्थ एटीएम की स्थापना केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर एमआरपी बेस कैंप में की जानी है, जिसकी शीघ्र ही स्थापना कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाॅडी मास इंडेक्स, बाॅडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन पांचों हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले टेक्निकल स्टाफ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details