रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चार हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है. बता दें कि केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी तेजी से जुट गया है. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा ड्यूटी में तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वॉर्ड ब्वॉय को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
इसके साथ ही इस बार स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ यात्रा मार्ग के चार स्थानों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगा दी हैं, जबकि एक और स्थान पर हेल्थ एटीएम मशीन को लगाया जाना है, जो जल्द ही लगा दी जाएगी. पिछले वर्ष की यात्रा से सबक लेते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं में कार्य कर रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पांच हेल्थ एटीएम मशीन स्वीकृत किए गए थे. जिनमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फाटा, स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड एवं माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है.