उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुदप्रयाग: पूर्व IFS अधिकारी भुवन चंद्र बनाए गए लोक सेवा आयोग के सदस्य - Former IFS officer Bhuvan Chandra appointed as member of Public Service Commission

अगस्त्यमुनि क्षेत्र के रिटायर्ड IFS अधिकारी भुवन चंद्र को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

Rudraprayag
भुवन चंद्र बनाए गए लोक सेवा आयोग के सदस्य

By

Published : May 16, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:51 PM IST

रुदप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्र के रिटायर्ड आइएफएस अधिकारी भुवन चंद्र को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. भुवन चंद्र के लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र के कई लोगों और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की है. बता दें, भुवन चंद्र अभी हाल में ही प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के पद से सेवा निवृत हुए हैं.

बता दें, उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा डांगी पठालीधार से, हाईस्कूल मणिपुर तथा इण्टरमीडिएट राइंका अगस्त्यमुनि से की है, जबकि बीएससी गोपेश्वर से की. उनके पिता स्वर्गीय सफरीलाल कांग्रेस के जाने माने नेता रहे हैं, जबकि छोटा भाई विनोद चंद्र अगस्त्यमुनि ब्लॉक के प्रमुख पद पर रहे हैं. वहीं, उनकी एक बहन डॉ. माधुरी राजकीय महाविद्यालय मयाली में प्राचार्य के पद पर तथा दूसरी उप शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

पढ़े-लॉकडाउन में भगवान 'लॉक', आर्थिकी को लेकर परेशान पंडे-पुजारी

वहीं, खुशी जाहिर करने वालों में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, बीकेडीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष अशोक खत्री, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा आदि शामिल है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details