रुद्रप्रयाग: दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने (Trivendra Singh Rawat meet pm modi) के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) चमोली के दौरे पर हैं. शुक्रवार को चमोली (Trivendra Singh Rawat visit chamoli) जाते हुए रुद्रप्रयाग में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
दिल्ली से लौटकर चमोली के दौरे पर पहुंचे त्रिवेंद्र, बदरीनाथ धाम के साथ नीति-माणा भी जाएंगे - चमोली लेटेस्ट न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) चमोली के दौरे पर हैं, जहां वो बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही नीति और माणा घाटी भी जाएंगे (Trivendra Singh Rawat visit chamoli). इसके बाद अलावा वापसी में उनका गैरसैंण का कार्यक्रम भी है.
कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वो नीति और माणा घाटी का भी दौरा करेंगे. माणा घाटी का भी दौरा कर देहरादून लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण भी जाएंगे.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय में भी बैठा एक और 'हाकम सिंह', नौकरी के नाम पर फौजी से मांगे 2 लाख
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस दौरे की चर्चा इसीलिए ज्यादा की जा रही है कि क्योंकि यूकेएसएसएससी पेपर लीक और उत्तराखंड बैक डोर भर्ती मामले में उन्होंने तीखे बयान दिए थे, जिससे उत्तराखंड का सियासी पारा चढ़ गया था. इसके बाद उनका दिल्ली दौरा हुआ और वहां उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, सूत्रों के मुताबिक उनकी बहुत पहले से यहां आने की योजना थी, मगर किन्हीं कारणों से नहीं आ सके.