रुद्रप्रयाग:केदारघाटी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. केदारघाटी के युवाओं की बैठक कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल की अध्यक्षता में जामू गांव के धतोरिया में सम्पन्न हुई. बैठक में केदारनाथ हेली सेवा संगठन का गठन करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी तथा क्षेत्र हित तथा आगामी केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये.
बैठक में निर्णय लिया गया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में हवाई सेवाएं संचालित करने वाली हर एक कम्पनी को कम्पनी में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र देना अनिवार्य होगा. यह भी निर्णय लिया गया कि हवाई सेवाओं में केदारनाथ में तैनात युवाओं को कम से कम 1500 रुपये प्रतिदिन तथा गुप्तकाशी, मैखण्डा, फाटा, शेरसी तथा सोनप्रयाग क्षेत्रों में तैनात युवाओं को प्रतिदिन 1000 रुपये मानदेय अनिवार्य देना होगा.