रुद्रप्रयाग/बागेश्वर/बेरीनाग:रुद्रप्रयाग में रानीगढ़ पट्टी की प्रसिद्ध सिद्धपीठ हरियाली देवी का पवित्र वन तीन दिनों से आग से जल रहा है. इस वन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने भी मान्यता दी है. जहां इस वन का संरक्षण होना चाहिए था, वहीं वन विभाग और जिला प्रशासन सोया हुआ है. हरियाली के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है, जिससे वनस्पति के साथ ही वन्य जीवों को खतरा बना हुआ है. पवित्र वन में लगी आग पर पर्यावरणविदों ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
चफुला के जंगल में लगी आग
गरूड़ गढखेत रेंज के चफुला के जंगल में आग लग गई. आग धीरे-धीरे आग सड़क तक पहुंच गई. आग के बढ़ते प्रकोप को देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग की टीम समय से मौके पर नहीं पहुंचती तो आग आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच सकती थी.