उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फायर सीजन में धधक रहे रुद्रप्रयाग के जंगल, दो हेक्टेयर की वन संपदा जलकर राख - forest department Rudraprayag

उत्तराखंड में हर साल फायर सीजन के दौरान करोड़ों रुपए की वन संपदा चलकर राख हो जाती है. वन विभाग भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर साल करोड़ों रुपए पानी तरह बहा देता है, लेकिन धरातल पर उसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलता है.

forests-caught-fire
forests-caught-fire

By

Published : Mar 18, 2021, 12:54 PM IST

रुद्रप्रयाग:फायर सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल भी धधक ने शुरू हो गए है. बर्सू के जंगलों में आग लगने से लगभग दो हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे और नुकसान होने से बच गया.

पढ़ें:22 मार्च को मदन कौशिक का बागेश्वर दौरा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

बता दें कि बीतेी 15 फरवरी से जिले में फायर सीजन शुरू होने के साथ जंगलों में आग लगनी भी शुरू हो गई थी. जंगलों में आग लगने से बड़ी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. वन प्रभाग के मास्टर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग के रेंज के वन पंचायत बर्सू के जंगलों मे आग लगी है. सूचना रेंज के क्रू-स्टेशन को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के उप राजिक लक्ष्मण सिंह राणा के नेतृत्व में फायर वाचर वनाग्नि नियंत्रण उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस आग से लगभग दो हेक्टेयर वन संपदा को क्षति पहुंची है और तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल को जलने से बचाया. आग बुझाने की टीम में फायर वाचर आनंद मोहन, धन सिंह, सुमित सिंह समेत कई कर्मी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details