रुद्रप्रयागःसाल 2012 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सीजीएम कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वन मंत्री देहरादून के लिए रवाना हुए.
गौर हो कि, साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ. हरक सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से चुनाव लड़ा था. उस समय चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान हरक सिंह रावत और उनके कार्यकर्ताओं की एक उप जिलाधिकारी के साथ झड़प हो गई थी. जिसके बाद हरक और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा-353 के तहत लोक सेवक के कार्यों में व्यवधान, धारा-506 धमकी देने के अलावा धारा-147 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था.