रुद्रप्रयाग:वन प्रभाग और केदारनाथ वन प्रभाग के जंगलों में आग लगी है. वन विभाग की कुंभकर्णी नींद की वजह से जंगलों की आग रियायशी इलाकों तक पहुंच रही है. वनाग्नि के कारण ग्रामीणों का काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, जंगलों में लगी आग की वजह से पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है, वहीं, लाखों की वन सम्पदा भी जलकर खाक हो चुकी है. उधर वन महकमे की ओर से आग पर काबू पाने के लिए अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
केदारनाथ वन प्रभाग के अन्तर्गत नाला में वनाग्नि से दो गौशालाएं जलकर खाक हो चुकी हैं. वनाग्नि के रिहायशी इलाकों में पहुंचने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का मौहाल बना हुआ है. स्थानीय लोगों वनाग्नि से काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग वन प्रभाग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हुई वनाग्नि में लाखों की वन संपदा भी जल कर नष्ट हो चुकी है. रेंज कार्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ही जंगलों में आग लगी है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं.