रुद्रप्रयागः जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के निकटवर्ती जंगल आग की चपेट में हैं. स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय के पुनाड़ एवं बर्सू गांव के निकट जंगल जलकर राख हो रहे हैं. सड़क से कुछ ही दूर आग लगी होने के बावजूद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास नहीं कर रहे हैं. जिला मुख्यालय में चारों ओर सिर्फ धुंआ फैला हुआ है. स्थिति इतनी विकट है कि धुएं के कारण पांच से दस मीटर की दूरी भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही है.
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के जंगल फरवरी माह में भी जलकर राख हो रहे हैं. जंगलों में लगी आग अब जिला मुख्यालय में ही बेकाबू हो गई है. वहीं आग अब आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंचने लगी है. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के पुनाड़ एवं बर्सू के जंगल पिछले दो दिनों से जलकर राख हो रहे हैं. सड़क से कुछ ही दूरी पर यह आग लगी हुई है, लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी कही भी आग बुझाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है.