उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार को गोली मारने के आरोप में दो गिरफ्तार - रुद्रप्रयाग न्यूज

वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. अभी मामले की जांच जारी है.

Rudraprayag
वन विभाग की गिरफ्त में दोनों आरोपी.

By

Published : Apr 13, 2021, 7:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के डंगवाल गांव में गुलदार को गोली मारकर घायल करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रेंजर रजनीश लोहानी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने राजेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी सेम-बड़मा और विनोद चंद्र पुत्र रामलाल निवासी डंगवाल गांव को गुलदार को गोली मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रेंज कार्यालय लाया गया, जहां वन्य जीव अधिनियम की धारा 9/51 में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी जब्त, स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल भी बरामद

रेंजर लोहनी ने बताया कि बीते तीन अप्रैल को डंगवाल गांव मोटर मार्ग पर एक गुलदार घायल अवस्था में पड़ा मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर घायल वन्य जीव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर रेफर किया गया. उपचार के दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा घायल गुलदार के पेट से एक गोली निकाली गई है. रेंजर ने बताया कि पेट से निकाली गई गोली के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसके बाद दोनों आरोपी पकड़े गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details