रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के डंगवाल गांव में गुलदार को गोली मारकर घायल करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रेंजर रजनीश लोहानी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने राजेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी सेम-बड़मा और विनोद चंद्र पुत्र रामलाल निवासी डंगवाल गांव को गुलदार को गोली मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रेंज कार्यालय लाया गया, जहां वन्य जीव अधिनियम की धारा 9/51 में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है.