रुद्रप्रयाग: देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसका फायदा उठाकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में शिकारी सक्रिय हो चुके हैं. बता दें, लॉकडाउन की आड़ में शिकारी जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं और उनके मांस को बेचकर पैसा कमा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग जिले के तुलंगा गांव से भी सामने आया है, जहां अवैध शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें, वन विभाग की टीम ने तुलंगा गांव में छापेमारी कर दो घरों से मृत सांभर का मांस बरामद किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है व अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के गुप्तकाशी रेंज के क्षेत्राधिकारी रजनीश लोहनी को जंगली सांभर के अवैध शिकार की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे फोर्स के साथ तुलंगा गांव पहुंचे, जहां पर कई लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान शक के आधार पर गांव के गोविंद सिंह और राम सिंह के घर पर छापेमारी की गई, जहां से मृत सांभर का मांस मिला.
पढ़े-देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...