उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: 24 घंटे के भीतर आतंक का अंत, शूटर जॉय हुकिल ने आदमखोर को किया ढेर - rudraprayag news

रुद्रप्रयाग के सिल्ला बामण गांव में आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया है. गुलदार को मारने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार जताया.

forest department killed Guldar
forest department killed Guldar

By

Published : Jul 26, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:22 PM IST

रुद्रप्रयाग:विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत सिल्ला बामण गांव में आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया है. टीम की ओर से 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई पूरी की गई. गुलदार के मरने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार जताया.

बता दें कि, बीते शनिवार की शाम 6 बजे के करीब सिल्ला बागण गांव में आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची रिषिका को गुलदार ने निवाला बना दिया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद किया गया. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगाया और प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल को तैनात किया गया. साथ ही वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की भी मदद ली. नरभक्षी गुलदार को वन विभाग की टीम ने 24 घंटे के भीतर मार गिराया है.

शूटर जॉय हुकिल ने आदमखोर को किया ढेर.

बता दें कि, वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ढेर किया गया. वन विभाग की टीम ने अलग-अलग दो हिस्सों में टीमों को तैनात किया गया था. बीती रात नरभक्षी गुलदार दुबारा उसी घर में आया. इस दौरान शिकारियों द्वारा गुलदार पर गोली चलाई गई और गोलियां लगते ही गुलदार ने शिकारियों पर हमला करने की कोशिश की. शिकारियों ने गुलदार से अपनी जान बचाने के बाद गुलदार की ढूंढ खोज करने निकल पड़े. सुबह बारिश होने के कारण वन विभाग की टीम को गुलदार को ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन सुबह चार बजे उन्हें गुलदार पास की झाड़ियों में फंसा हुआ दिखा. वन विभाग की टीम ने मौके पर गुलदार को जाल में फंसाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. इसके बाद शिकारी ने फिर से गुलदार को गोली से ढेर कर दिया.

पढ़ें:भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद, गंगोत्री राजमार्ग में भी तीन घंटे फंसे रहे वाहन

डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग और शिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद गुलदार को मार गिराया है. गुलदार काफी बूढ़ा होने के कारण वह महिला और बच्चों को अपना टारगेट बना रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे गुलदार को ढेर करना, निश्चित ही बड़ी सफलता है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details