रुद्रप्रयाग: एसडीआरएफ की टीम एक बार फिर से विदेशी ट्रैकर के लिए देवदूत बनकर पहुंची. सोमवार को एसडीआरएफ ने रास्ता भटके एक जर्मन ट्रैकर को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू किया है. टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि ये ट्रैकर केदारघाटी में हो रही बर्फबारी के छानी कैंप में फंस गया था.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू किया गया विदेशी ट्रैकर छानी कैंप से रास्ता भटक गया था. जिसके बाद उसने एक मजदूर की मदद लेते हुए उसके फोन से 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में विदेशी ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ का दल को रवाना किया गया.